
उत्तराखंड राज्य में दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही हवा में फिर से प्रदूषण बढ़ने लगा है। जहां 12 अक्टूबर को दून का एक्यूआई 49 दर्ज किया गया था वही शनिवार को यह 58 तक पहुंच गया और बीते 18 अक्टूबर को दून का एक्यूआई काफी बढ़ गया। इस बार सामान्य से अधिक बारिश हुई और अभी तक प्रदेश में हवा भी साफ थी मगर अब देहरादून में धुंध छाने लगी है दीपावली नजदीक आते ही एक्यूआई का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। विशेषज्ञों के अनुसार चटक धूप खिलने से हवा में मौजूद कण प्रदूषण का रूप ले लेते हैं। जहां 12 अक्टूबर को एक्यूआई 49 था वहीं शनिवार को यह 58 तक पहुंच गया, राहत की खबर अभी भी यह है कि यह मानक साफ है मगर ऐसा ही रहा तो एक्यूआई का आंकड़ा और अधिक बढ़ेगा जिससे हवा में प्रदूषण बढ़ जाएगा वही अभी पूरे सप्ताह भर मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया गया है। धूप खिलने से पहाड़ों में ठंड से राहत मिलेगी और मैदानी क्षेत्रों में दिन के समय लोगों को गर्मी परेशान करेगी।


