
उत्तराखंड राज्य में खेलों में पदक लाने वाले खिलाड़ियों के लिए कुछ समय पहले सीधी नौकरी की घोषणा की गई थी और बीते सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व खेल मंत्री रेखा आर्य ने इन खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र भी दे दिए हैं। खेल नीति 2021 के तहत राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक लाने वाले खिलाड़ियों में से 9 को वन दरोगा और दो को क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बनाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य द्वारा इन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र पाने वाले खिलाड़ियों में हल्द्वानी नैनीताल की नव्या पांडे, डिफेंस कॉलोनी देहरादून की उन्नति शर्मा, रुद्रपुर उधम सिंह नगर के लोकेश साह, पिथौरागढ़ की शोभा कोहली, रुड़की हरिद्वार के शुभम कुमार काशीपुर उधम सिंह नगर के हिमांशु तिवारी ,अल्मोड़ा के मंगल सिंह ,पांडे खोला अल्मोड़ा के ध्रुव रावत, द्वाराहाट अल्मोड़ा के दिवाकर पुजारी आदि को नौकरी से संबंधित नियुक्ति पत्र दिए गए। सरकार द्वारा खेल और खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।