Uttarakhand:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सहायक लेखाकार के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को दिया गया नियुक्ति पत्र

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज 23 फरवरी 2024 को शुक्रवार के दिन सहायक लेखाकार के पद पर चयनित 67 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। बता दें कि लोक सेवा आयोग के माध्यम से कृषि विभाग के अंतर्गत सहायक लेखाकार के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को उन्होंने नियुक्ति पत्र प्रदान किए हैं और नवनियुक्त कार्मिकों को शुभकामनाएं भी दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना था कि अब वह उत्तराखंड शासन प्रशासन का हिस्सा बनने जा रहे हैं और सभी सच्ची लगन तथा मेहनत से अपने कार्य को निपुणता से करेंगे। उन्होंने सबसे यह अपेक्षा की और कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराना हमारा प्रयास रहेगा और उन्होंने उम्मीद भी जताई है कि भविष्य में अधिक से अधिक युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार के अवसर मिलेंगे।