देहरादून। आगामी वर्ष 2023 में होने वाली उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं जिसमें हाईस्कूल व इंटर के संस्थागत परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए 14 अगस्त 2022 रखी गई है। यदि किसी कारणवश व्यक्तिगत छात्रों द्वारा आवेदन 14 अगस्त तक नहीं किया जा सकता तो वह विलंब शुल्क के साथ 24 अगस्त तक भी आवेदन कर सकते हैं।इसी क्रम में बता दें कि हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क भी तय कर दिया गया है हाई स्कूल के संस्थागत छात्रों को परीक्षा शुल्क ₹200 व व्यक्तिगत छात्रों को ₹800 जमा करना होगा वही इंटर के संस्थागत छात्र 350 रुपए व व्यक्तिगत छात्र 750 रुपए परीक्षा शुल्क जमा करेंगे। व्यक्तिगत छात्रों के लिए विलंब होने पर डेढ़ सौ रुपए विलंब शुल्क भी तय कर दिया गया है। इसके साथ ही छात्रों को ₹10 अंकपत्र शुल्क व इंटर के छात्रों को ₹50 माइग्रेशन शुल्क भी जमा करना होगा।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राज्य में आज शपथ लेंगे नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षद
- Uttarakhand :- राष्ट्रीय खेलों में राज्य ने दर्ज किया नया इतिहास….. जीते पांच स्वर्ण पदक
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा