Uttarakhand- 2024 में होने वाले बोर्ड परीक्षा के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया……जानिए संस्थागत और व्यक्तिगत अभ्यर्थियों के लिए क्या है अंतिम तिथि

उत्तराखंड राज्य में रामनगर बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दी है। बता दें कि हाईस्कूल व इंटर के संस्थागत अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई व व्यक्तिगत अभ्यर्थियों के लिए 14 अगस्त अंतिम तिथि है। हाईस्कूल व इंटर के व्यक्तिगत अभ्यर्थियों के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त तय की गई है। यह आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और बता दे कि अगले साल 2024 में बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत का कहना है कि परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के अंत तक जारी कर दिया जाएगा और ऐसे में परीक्षा भी इस बार पहले ही संपन्न कराई जाएगी। बुधवार को उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने परीक्षा आवेदन कार्यक्रम जारी कर दिया है। परिषद की सचिव नेता तिवारी के अनुसार बीईओ कार्यालय में स्कूलों द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि संस्थागत अभ्यर्थियों के लिए 14 अगस्त और व्यक्तिगत अभ्यर्थियों के लिए 28 अगस्त तय की गई है। इसके अलावा बीईओ कार्यालय से सीईओ कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त और 30 अगस्त तय है।