उत्तराखंड राज्य के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिक सकुशल बाहर आ चुके हैं और उन्हें बीते बुधवार को चिनूक हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश स्थित एम्स में लाया गया और जांच के दौरान शारीरिक रूप से श्रमिकों को स्वस्थ बताया गया है।
वहीं उनकी मानसिक जांच के लिए विशेषज्ञों की देखरेख में रखा गया है। फिलहाल श्रमिकों को आराम और संतुलित डाइट की जरूर बताई गई है तथा उन्हें अधिक मात्रा में पानी व जूस लेने की सलाह भी दी गई है। बता दे कि श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच चल रही है वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वहां पहुंचकर श्रमिकों का हाल जाना और उन्हें एक-एक लाख रुपए के चेक भी दे दिए हैं। श्रमिकों के अलावा रेट माइनर्स टीम के सदस्यों को भी 50-50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई है तथा उनका कहना है कि एम्स में परीक्षण के उपरांत शीघ्र श्रमिकों को घर भेज दिया जाएगा तथा नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी सभी श्रमिकों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि भी देगी। यह राशि उनके खाते में भेजी जाएगी।