Uttarakhand- असामाजिक तत्वों ने मंदिर में घुसकर खंडित की मूर्ति… चोरी की भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां झबरेड़ा थाना क्षेत्र के भिस्तीपुर गांव में असामाजिक तत्वों ने गुरुवार की रात को घुसकर संत रविदास मंदिर में उनकी प्रतिमा को खंडित कर दिया। लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा भी मंदिर परिसर से चुराई इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। इस मामले को किसी तरह पुलिस ने शांति कराया और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि यह मामला चौकी पहुंचा और प्रतिमा चोरी होने की घटना की सूचना मिलने पर भीम आर्मी के प्रदेश सचिव सुशील पाटिल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर खूब हंगामा किया। उन्होंने इस मामले में सख्त कार्यवाही की मांग की है और ग्रामीणों को पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया है कि किसी भी कीमत पर दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा। इस दौरान एक व्यक्ति द्वारा जानकारी दी गई है रात को दो व्यक्ति उसने बाइक से जाते हुए देखें जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दे कि यहां मंदिर परिसर से 2020 में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति चोरी हो गई थी और अब असामाजिक तत्वों ने मंदिर में घुसकर प्रतिमा को खंडित कर दिया और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भी चोरी हो गई। 2020 में किसने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति चुराई इस बात का पता पुलिस अभी तक नहीं लगा पाई है जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी रोष भी है।