Uttarakhand- पाकिस्तान की जीत के बाद लगे राष्ट्र विरोधी नारे…… लोगों ने आरोपी को पीटकर पहुंचाया थाने

नैनीताल। बीते 4 सितंबर 2022 को रविवार के दिन एशिया कप के सुपर 4 मैच में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिससे कि भारतीय दर्शक काफी निराश हो गए। वही भारत की हार पर नैनीताल में इस बात को लेकर काफी विवाद हो गया। दरअसल मामला यह है कि भारत की हार के बाद नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में जमकर राष्ट्र विरोधी नारे लगाए गए जब नारे लगाते हुए युवक को वहां पर खड़े अन्य लोगों ने देखा तो लोग अपना आपा खो बैठे और उन्होंने भारत विरोधी नारे लगा रहे युवक को पकड़कर खूब पीटा जिसके बाद उसे थाने पहुंचा दिया थाने में राष्ट्र विरोधी नारे लगा रहे युवक के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई।

दरअसल हुआ यह कि भारत की हार के बाद गाड़ीपड़ाव क्षेत्र में एक युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के साथ-साथ भारत विरोधी नारे भी लगाने लगा तभी क्षेत्र में मौजूद अन्य लोगों ने उसे देखा और पकड़ लिया युवक की जमकर धुनाई की गई और उसे कोतवाली ले जाया गया कोतवाली में भी लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस मामले में एसएसआई दीपक बिष्ट द्वारा बताया गया कि राष्ट्र विरोधी नारे लगा रहा आरोपी युवक टांडा बादली संभल यूपी निवासी अब्दुल कयूम पुत्र अब्दुल रशीद है जिसके विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर सख्त हिदायत देकर उसे छोड़ दिया गया क्योंकि पकड़े गए युवक पर राष्ट्र विरोधी नारेबाजी करने के आरोप तो लगाए गए मगर नारेबाजी का कोई साक्ष्य नहीं मिला।