उत्तराखंड -: एंटी ड्रग्स रिहेबिलिटेशन नीति के तहत अब सभी शिक्षण संस्थानों में बनेगी एंटी ड्रग्स सेल

देहरादून| प्रदेश के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अनिवार्य रूप से एंटी ड्रग्स सेल गठित की जाएगी| यह काम उत्तराखंड को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए किया जा रहा है|


छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने के लिए यहां पर एक टीम निगरानी करेगी| जल्द ही एंटी ड्रग्स रिलेबिलिटेशन नीति लागू की जाएगी| इसके ड्राफ्ट के लिए विभागों से 2 सप्ताह के भीतर सुझाव देने को कहा गया है|
सचिवालय सभागार में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य, पुलिस शिक्षा, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की| इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में जल्द ही ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान चलाया जाएगा| विभागों से सुझाव आने पर इसे मंजूरी के लिए कैबिनेट में लाया जाएगा|