Uttarakhand- राज्य में जारी की गई डीएलएड प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी

उत्तराखंड राज्य में डीएलएड प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। बता दे कि राज्य में बीते 20 मई को डीएलएड प्रवेश परीक्षा हुई थी और इस परीक्षा की चारों सेट ए, बी ,सी तथा डी की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी परीक्षा में दिए गए अपने उत्तरों का मिलान आंसर की से कर सकते हैं इसमें किसी भी उत्तर को लेकर आपत्ति होने पर साक्ष्य प्रस्तुत करने होंगे। बता दे 29 शहर के 120 केंद्रों में डीएलएड की प्रवेश परीक्षा हुई थी और इसमें 30751 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 26584 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा अब परिषद की ओर से परीक्षा की उत्तर कुंजी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी इस उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं। परिषद की सचिव डॉक्टर नीता तिवारी द्वारा बताया गया कि यदि परीक्षार्थी को किसी प्रश्नों के उत्तर पर कोई आपत्ति हो तो वह परिषद द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर अपना प्रत्यावेदन 9 जून को शाम 5:00 बजे तक भेज सकते हैं। वह अपना प्रत्यावेदन परिषद की मेल D.El.Ed 2015 @ gmail.com पर भेज सकते हैं।