Uttarakhand:- केदारनाथ में एक अन्य श्रद्धालु ने गवाई जान….. 80 के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा

उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा के दौरान कई यात्रियों को अपनी जान गवानी पड़ रही है। बता दे कि तीर्थ यात्रियों के मौत की खबर लगातार सामने आ रही है। यात्रा शुरू हुए अभी पूरा एक महीना भी नहीं हुआ काफी अधिक मात्रा में यात्रियों ने अपनी जान गंवा दी है। बता दे कि चारों धामों में अभी तक 86 यात्री अपनी जान गवा चुके हैं।

केदारनाथ यात्रा पर आए एक व्यक्ति की बीते गुरुवार को मौत हो गई है और केदारनाथ धाम में अब तक सबसे अधिक यानी कि 42 यात्रियों की जान जा चुकी है और केदारनाथ यात्रा की रफ्तार भी धीरे-धीरे कम होने लगी है और यात्रा के लिए प्रतिदिन केवल 20000 श्रद्धालु ही पहुंच रहे हैं। जून के पहले 5 दिन दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु धाम में पहुंचे मगर अब धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नजर आ रही है। बता दे कि अब मात्र 20000 तक ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। कम यात्रियों के पहुंचने से मंदिर समिति और प्रशासन को व्यवस्था सुचारु करने में भी मदद मिल रही है।