
उत्तराखंड राज्य में वर्तमान समय में भर्ती परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ियों को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सख्त हो गया है। यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक मामले में एसटीएफ ने एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान रूपेंद्र जायसवाल के नाम से हुई है और जानकारी के मुताबिक रूपेंद्र ने ही पेपर आउट करवाया था। उसने राजेश चौहान से पेपर लेकर नकल गिरोह के सरगना सादिक मूसा को दिया था जिसके बाद लंबे समय से रूपेंद्र फरार चल रहा था मगर अब जाकर एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। रूपेंद्र पर ₹10,000 का इनाम भी घोषित किया गया था। बता देगी रूपेंद्र कुमार जायसवाल साल 2011 से ही आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश कुमार चौहान से जुड़ा था। वह कंपनी में अक्सर राजेश कुमार से मिलने जाता था जहां उसकी पहचान सादिक मूसा और कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी कसान से हुई थी। 2021 में स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर रूपेंद्र कुमार जायसवाल ने 5,00,000 रुपए में सादिक मूसा को बेचा था। आरोपी ने यह भी बताया कि इसकी रकम उसे नहीं मिली थी और अब तक एसटीएफ ने इस मामले में 44 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है तथा एसटीएफ द्वारा इस मामले में आगे की जांच की जा रही हैं और आरोपित कसान की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ दबिश दे रही है।
