Uttarakhand- आ गई है अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट…….. सामने आया यह सच

उत्तराखंड राज्य में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर काफी शोक का माहौल है तथा जनता काफी आक्रोशित भी है। बता दें कि बीते शनिवार को अंकिता भंडारी के शव को चीला बैराज से बरामद कर लिया गया जिसके बाद अंकिता का पोस्टमार्टम करवाया गया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। एम्स ऋषिकेश के डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया गया था जिसकी रिपोर्ट आते ही यह सच सामने आया है कि अंकिता के शरीर पर चोट के निशान है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। इसका मतलब यह हुआ कि अंकिता के साथ मारपीट की गई और उसके बाद उसे चीला बैराज में फेंक दिया गया। बता दें कि अंकिता हत्याकांड से लोगों में काफी गुस्सा है जगह- जगह पर लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तथा आक्रोशित भीड़ ने आरोपितों के रिजॉर्ट में तोड़फोड़ कर आग भी लगा दी है।

वहीं दूसरी तरफ बुलडोजर ने रिजॉर्ट के एक हिस्से को ध्वस्त भी कर दिया है। बता दें कि अंकिता हत्याकांड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आदेश दिए गए हैं कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाए। यही नहीं बल्कि प्रशासनिक जांच में यह भी सामने आया है कि भाजपा नेता के बेटे का रिजॉर्ट अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है इसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। अंकिता ने 28 अगस्त 2022 को रिजॉर्ट में नौकरी ज्वाइन की थी और मालिक ने अंकिता पर ग्राहकों से संबंध बनाने का दबाव भी डाला जब इससे अंकिता ने मना कर दिया तो मालिक पुलकित आर्य ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर 18 सितंबर 2022 को अंकिता की हत्या कर दी।