
उत्तराखंड राज्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत्ति पर ₹1,00,000 की धनराशि दी जाएगी। वर्तमान समय में कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत्ति पर 35 से 40 हजार रुपए की धनराशि दी जाती है मगर इसे बढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से ₹300 प्रतिमाह योगदान की आवश्यकता थी इसलिए उनकी सहमति लेना भी आवश्यक था ऐसे में मंत्री रेखा आर्य द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सचिवालय स्थित एचआरडीसी सभागार में आयोजित बैठक के दौरान महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का कहना था कि वर्तमान में सेवानिवृत्ति पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 35 से 40 हजार रुपए दिए जा रहे हैं इसे बढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से प्रतिमाह ₹300 योगदान की आवश्यकता थी और अगले साल 1 अप्रैल से जो भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेवानिवृत्त होंगे उन्हें इसका लाभ मिलेगा।


