Uttarakhand- तय तारीख को पोषाहार वितरण न करने से लीव पर गई आगनबाडी कार्यकर्ता

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में आंगनवाड़ी में पढ़ रहे 3 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को हर महीने की 5 तारीख तक पोषाहार वितरित कर दिया जाता है मगर विवेक नगर में बीते 5 जून को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लाभार्थियों को पोषाहार वितरण नहीं किया गया जिस कारण महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 3 माह के लिए फोर्स लीव पर भेज दिया गया है और साथ में आंगनवाड़ी सहायिका से भी इस संबंध में जवाब मांगा गया है। दरअसल उधम सिंह नगर में 10 महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की तरफ से 10 परियोजनाओं को संचालित किया जाता है तथा इनमें से 2387 आंगनवाड़ी केंद्र है जिसमें करीब डेढ़ लाख बच्चे पंजीकृत हैं जिन्हें हर माह की 5 तारीख को पोषाहार वितरित किया जाता है व जिला मुख्यालय के विवेक नगर वार्ड में दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनबाड़ी का कार्य देखती हैं मगर इस बार इन्होंने तय तारीख को पोषाहार वितरित नहीं किया जिसकी सूचना विभाग को मिली और इस मामले की जांच डीपीओ स्तर पर कराई गई और पूछताछ करने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं था मगर कार्यकर्ता की लापरवाही को देखते हुए डीपीओ ने उन्हें लीव विदाउट पे अवकाश पर भेज दिया हैं।