Uttarakhand-लंबित मांगों पर कार्यवाही न होने पर आंगनबाड़ी संगठनों ने लिया दिल्ली कूच करने का निर्णय

देहरादून। आंगनबाड़ी संगठनों ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन का निर्णय लिया है। बता दे कि लंबी मांगों पर कार्यवाही न होने के कारण संगठनों में काफी आक्रोश व्याप्त है। बता दें कि बीते 24 अगस्त को तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर बैठक कर संगठनों ने निर्णय लिया है कि वह 24 अक्टूबर को दिल्ली कूच करेंगे और उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री के अनुसार पदाधिकारियो ने दिल्ली कूच के लिए विभिन्न राज्यों के आंगनबाड़ी संगठनों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है और अब आंगनबाड़ी संगठन केंद्र सरकार के खिलाफ लाम लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रमुख मांगों में मानदेय बढ़ाने, पोषक आहार के गुणवत्ता में सुधार लाने और जर्जर भवनों की स्थिति सुधारने संबंधित मांगे शामिल है। बता दे कि आंगनबाड़ी संगठनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार कार्यकर्ताओं की समस्या से अवगत है मगर उसके बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है जिसके चलते आंदोलन का निर्णय लिया गया है।