Uttarakhand:- भीषण गर्मी के बीच राज्य के इन क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश…….पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक भीषण गर्मी पड़ रही है। देहरादून समेत हरिद्वार ,उधम सिंह नगर, नैनीताल में भी गर्म हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और इसी बीच राज्य के कुछ क्षेत्रों में बारिश भी देखने को मिली।

बता दे कि उत्तराखंड में गर्मी के बीच देर शाम पहाड़ में मौसम ने करवट बदली गोपेश्वर और गुप्तकाशी में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई जिससे लोगों को हल्की राहत महसूस हुई है। मैदानी इलाकों में चिलचिलाती धूप ने काफी समस्याएं खड़ी कर दी है मगर गोपेश्वर और गुप्तकाशी में बारिश ने लोगों को हल्की राहत पहुंचाई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पौड़ी ,हरिद्वार, उधम सिंह नगर ,नैनीताल जिले में गर्म हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और ऊंचाई वाले इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से जोरदार हवाएं चलने की संभावना जताई गई है और इसी बीच गोपेश्वर तथा गुप्तकाशी में बारिश ने लोगों को काफी राहत पहुंचाई है।