उत्तराखंड -: राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार लाएगी अमेरिकी कंपनी

देहरादून| उत्तराखंड में सरकार ने अग्रणी अंतरराष्ट्रीय परामर्शदाता कंपनी मैकेंजी ग्लोबल को उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में सुधार का जिम्मा दिया है| अगले 5 साल में राज्य की आर्थिक विकास दर (जीडीपी) दोगुनी करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार को कंपनी सहयोग देगी| राज्य में अभी 7.05% जीडीपी का अनुमान है|


बता दें कि सरकार ने कंपनी के साथ 2 साल का करार किया है| और 6 महीने में कंपनी विकास की संभावनाओं वाले उन क्षेत्रों का चयन करेंगी कि जिनमें वह देश और दुनिया के नामी विशेषज्ञ कंपनियों से निवेश करा सकती है| सचिव नियोजन डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम के अनुसार, मैकेंजी ग्लोबल कंपनी किसी राज्य में पहली बार काम करेगी|
राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए न्यू टाउनशिप, पर्यटन, उद्यान, उर्जा, आयुष, योग, वेलनेस टूरिस्ट, आईटी इंडस्ट्री, होटल इंडस्ट्री समेत कई अन्य क्षेत्रों में कंपनी काम कर सकती है|
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा| उनके सपनों को साकार करने के लिए हमने फर्म को उत्तराखंड की जीडीपी को 5 साल में दोगुना करने का लक्ष्य दिया है|