उत्तराखंड राज्य में इन दिनों वाहनों की हड़ताल के कारण यात्रियों के पसीने छूट रहे हैं। सीमांत जनपद में भी बस ,ट्रक और टैक्सी वाहनों के पहिए थम गए हैं जिसके कारण बस अड्डे पर बैठे यात्रियों को चालकों ने उतार दिया। विभिन्न स्थानों से आने जाने वाले सवारियो को दिनभर परेशान होना पड़ा। सबसे अधिक परेशान जिला मुख्यालय से देहरादून, ऋषिकेश, बड़कोट जाने वाले सवारियो को होना पड़ा। उत्तरकाशी में केंद्र सरकार का पुतला दहन भी चालकों द्वारा किया गया और जुलूस निकालकर चालकों ने कलेक्ट्रेट के सामने में आंदोलन करने की चेतावनी दी और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
हड़ताल के कारण न सिर्फ यात्रियों बल्कि सब्जियों पर भी आस और दिखाई दे रहा है क्योंकि ट्रक चालकों ने भी अपने पहिए जाम कर दिए हैं जिससे बाजार में सब्जियां नहीं पहुंच पा रही है तथा लोग सब्जियों को लेकर भी काफी परेशान है। हिट एंड रन कानून के विरोध में वाहन चालकों ने अपने-अपने वाहनों के पहिए जाम कर दिए हैं जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वही वाहन चालकों का कहना है कि 3 जनवरी यानी कि आज तक हड़ताल रहेगी और यदि समाधान नहीं निकाला गया तो फिर यह हड़ताल अनिश्चितकालीन होगी। पुरौला में भी चालकों ने खूब प्रदर्शन किया और यात्रियों को इस दौरान काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।