Uttarakhand:- बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ अब जंगल की आग को लेकर भी पूर्वानुमान जारी करेगा मौसम विभाग

उत्तराखंड राज्य में अब बारिश ओलावृष्टि और बर्फबारी के साथ-साथ मौसम विभाग जंगल की आग को लेकर भी पूर्वानुमान जारी करेगा। पहली बार वन विभाग की जरूरत के हिसाब से मौसम विभाग बुलेटिन जारी करेगा इसके लिए आईएमडी और वन विभाग के बीच एमओयू होगा। मौसम विभाग बताएगा कि जंगल में आग लगने वाली है इसके लिए जल्द ही वन विभाग और मौसम विज्ञान विभाग के बीच एमओयू होने जा रहा है तथा इस सुविधा के बाद वन विभाग और अधिक बेहतर ढंग से जंगल के आग पर नियंत्रण पा सकेगा तथा वन विभाग को अब वनाग्नि की घटना को लेकर क्या स्थितियां चल रही है इसकी भी सूचना मिल जाएगी। वन विभाग के लिए यह काफी लाभकारी सिद्ध होगा और इसके साथ ही वन विभाग के वाहनों में जीपीएस लगाया जाएगा।

Leave a Reply