Uttarakhand:- गर्मी से राहत के साथ-साथ आफत भी मचा रही है बारिश…… अल्मोड़ा समेत इन जिलों में अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन

उत्तराखंड राज्य में मानसून के दस्तक देने के बाद से ही बारिश का दौर जारी है और बारिश के कारण लोगों को जहां एक तरफ गर्मी से राहत मिल रही है वहीं दूसरी तरफ उनका जीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया है। उत्तराखंड राज्य के कई क्षेत्रों में आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है। अल्मोड़ा, नैनीताल आदि जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया था जो कि सटीक भी साबित हुआ।

नैनीताल ,अल्मोड़ा में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में 34, रानीखेत में तीन ,द्वाराहाट में 9.5 , ताकुला में 39 एमएम बारिश दर्ज की गई है और ऐसे में कई क्षेत्रों में जल भराव की समस्या भी सामने आ रही है तथा अल्मोड़ा के चौखुटिया में चांदीखेत में नाला उफान पर आ गया। नैनीताल में भी मूसलाधार बारिश देखने को मिली और बीते 24 घंटे में नैनीताल जिले में औसतन 46.4 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई है। चंपावत में भी भारी बारिश के बाद बीएसएनएल की सेवा बाधित हो गई है जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के बीच गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन वही साथ में लोगों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा है।