Uttarakhand- बंद हुए सभी शुभ कार्य……. जानिए कब तक रहेगी पाबंदी

होलाष्टक के कारण बीते 27 फरवरी से शादी समेत सभी शुभ कार्य बंद हो गए हैं और 27 की शाम 4:30 बजे से होलाष्टक प्रारंभ हो गए हैं जो कि आगामी 7 मार्च तक रहेंगे और 8 तारीख तक होलाष्टक के कारण शुभ कार्यों पर पाबंदी रहेगी। इस दौरान शादी, जनेऊ आदि कार्य नहीं हो पाएंगे। बता दें कि इस बार 7 मार्च को होलिका दहन होगा और 8 मार्च को खूब रंगों के साथ धूमधाम से होली खेली जाएगी। इस बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित प्रतीक मिश्रपुरी का कहना है कि पूर्णिमा तिथि पर होलिका दहन और उसके अगले दिन रंगोत्सव पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है और इस काल में शादी ,जनेऊ आदि शुभ कार्य नहीं होते। 27 फरवरी से होलाष्टक लग चुके हैं और इस दौरान शुभ कार्य जैसे विवाह , गृह प्रवेश, मुंडन आदि की मनाही होती है और होलाष्टक की समाप्ति होलिका दहन के साथ ही हो जाती है जिसके बाद फिर से शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे मगर तब तक होलाष्टक के कारण इन कार्यों पर पाबंदी रहेगी।