
उत्तराखंड राज्य में नए साल के जश्न में इस बार 600 से ज्यादा वनडे बार लाइसेंस जारी हुई जो कि पिछले साल की अपेक्षा सीधे दुगने हैं। पिछले साल तक जश्न के लिए 300 के लगभग वनडे बार लाइसेंस जारी किए गए थे इसके बाद इस साल वनडे बार लाइसेंस की संख्या सीधे दोगुनी यानी कि 600 तक पहुंच गई। वनडे बार लाइसेंस के लिए 400 के लगभग आवेदन देहरादून और नैनीताल से किए गए और बाकी 200 हरिद्वार, टिहरी, अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल, उधम सिंह नगर से हुए । सबसे अधिक आवेदन नैनीताल और देहरादून से आए हैं क्योंकि यहां पर पर्यटकों की संख्या भी काफी अधिक रहती है जिसके चलते अधिक लोगों ने वनडे बार लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए आबकारी विभाग ने एक दिवसीय बार लाइसेंस की ऑनलाइन व्यवस्था और शीघ्र निस्तारण पर जोर रखा परिणाम यह हुआ कि विभाग को 600 से अधिक आवेदन मिले और लोगों ने नए साल के जश्न पर खूब जाम छलकाए।

