Uttarakhand:- राज्य से हटेंगे सभी पुराने विक्रम और सिटी बसे….. जानिए कैबिनेट के फैसले

राज्य में कैबिनेट की बैठक के दौरान प्रदेश के सभी शहरों से पुराने विक्रम और सीटी बस हटाने का निर्णय लिया गया है। बता दे कि उत्तराखंड स्वच्छ गतिशीलता परिवर्तन नीति लागू होने से शहरी क्षेत्र में पुराने डीजल आधारित विक्रम और टेंपो से हो रहे प्रदूषण को काम किया जाएगा। कैबिनेट ने उत्तराखंड स्वच्छ गतिशीलता परिवर्तन नीति 2024 को मंजूरी प्रदान कर दी है और इस नीति के तहत पुराने वाहन को स्क्रैप करने व नए सीएनजी वाहन खरीदने पर सरकार द्वारा 40 से 50% की सब्सिडी दी जाएगी इसके साथ ही उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा नियमावली को मंजूरी भी प्रदान हो चुकी है।

कार्मिक विभाग के अंतर्गत ज्येष्ठता की नियमावली में संशोधन को मंजूरी और एक चयन के स्थान पर एक चयन वर्ष को भी मंजूरी दे दी गई है। वन पंचायत संशोधन नियमावली को मंजूरी देते हुए इको टूरिज्म आदि को आगे बढ़ावा देने के लिए भी कहा है तथा आदि कैलाश पैदल यात्रा को प्रोत्साहित किए जाने और यहां पर होमस्टे को बढ़ावा देने का निर्णय भी कैबिनेट की बैठक के दौरान लिया गया।