Uttarakhand:- बारिश को लेकर जारी किया गया अलर्ट…..31 जुलाई तक ऐसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में बारिश और भूस्खलन चलते कई मार्ग बंद है जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज देहरादून, चंपावत, नैनीताल के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था और इसके साथ ही आने वाले दिनों में देखें तो 31 जुलाई तक पूरे राज्य में बारिश होने की संभावना है। 31 जुलाई तक राज्य में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा और पर्वतीय इलाकों में तेज हवा चलने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल राज्य में उधम सिंह नगर, चंपावत और हरिद्वार जिले की स्थिति ठीक है यहां पर कोई भी मार्ग बंद नहीं है इसके अलावा अन्य जिलों में भूस्खलन के चलते मार्ग भी बंद है।

Leave a Reply