उत्तराखंड:- राज्य के इन क्षेत्रों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी…… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में लगातार बारिश का दौर जारी है। जगह-जगह अतिवृष्टि के कारण बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आने वाले कुछ दिनों तक वर्षा का क्रम बने रहने की आशंका जताई है। इस दौरान प्रदेश में बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज शुक्रवार को देहरादून, पौड़ी और टिहरी में अत्यंत भारी बारिश को लेकर वर्षा का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और चंपावत, नैनीताल तथा उधम सिंह नगर में भी ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। अन्य जिलों में भी बौछारें पड़ सकती हैं और 14 अगस्त तक यह क्रम राज्य में बना रहेगा। बीते 3 दिनों से देहरादून के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बांदल नदी के उफान पर होने के कारण ग्रामीणों की आवाजाही भी ठप है और रस्सियों के सहारे लोग नदी के पार सामान पहुंचा रहे हैं। बता दे कि चंद्रबनी चोयला में बीते बुधवार रात में भारी बारिश के कारण आपदा जैसे हालात हो गए हैं। यहां 22 घरों में मालबा व पानी घुस गया जिससे उनका सारा सामान भी खराब हो गया और क्षेत्र वासियों को जागकर रात्रि बितानी पड़ी। कई घरों में रखा राशन मलबे से ही खराब हो गया और लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है।