Uttarakhand:- राज्य में एचएमपीवी वायरस को लेकर जारी किया गया अलर्ट……सभी जिलों को दिए गए यह निर्देश

भारत में एचएनपीवी वायरस के मामले सामने आने के बाद उत्तराखंड राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है तथा सभी जिलों को दिशा निर्देश भी दे दिए गए हैं। स्वास्थ्य निदेशालय ने सभी अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के लिए उपचार हेतु आइसोलेशन बेड व ऑक्सीजन की व्यवस्था करने की निर्देश दिए हैं। वैश्विक स्तर पर यह वाइरस काफी तेजी से फैल रहा है इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिसके चलते सभी जिलों को वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उत्तराखंड में अभी तक इस वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है जो कि काफी राहत की बात है मगर फिर भी सभी जिलों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। प्रभारी स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर सुनीता टम्टा ने सभी जिलों के डीएम, सीएमओ को सभी अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा व निमोनिया रोगियों के उपचार के लिए आइसोलेशन बेड ,वार्ड, आईसीयू बेड ,वेंटीलेटर तथा ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के लिए कहा है।