Uttarakhand- राज्य में भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में 2 दिनों की राहत के बाद फिर से बारिश के आसार जताए गए हैं राज्य में मौसम फिर से बदलने वाला है। बता दें कि उत्तराखंड के कई पर्वतीय और मैदानी जिलों में बादलों के साथ-साथ बारिश का दौर भी जारी है तथा इस दौरान लोगों को भूस्खलन और नदी- नालों में उफान की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से इस बार राजधानी देहरादून में सबसे अधिक नुकसान देखने को मिला है और वही मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा एक बार फिर से आगामी मंगलवार से 3 दिन तक प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है जिसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है तथा नदी नालों में उफान और पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन को लेकर भी मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा चेतावनी जारी की गई है।

उत्तराखंड राज्य में बीते शुक्रवार से बारिश का सिलसिला रुक रुक कर जारी हैं। पिथौरागढ़ के धारचूला और रुद्रप्रयाग जनपद के ऊखीमठ में भी बारिश ने अपना कहर बरपाया है जिसके बाद बीते शनिवार और रविवार को भी देहरादून समेत कई जिलों में तेज बारिश देखने को मिली।मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो आज दिनांक 12 सितंबर 2022 को सोमवार के दिन प्रदेश के अधिकतर इलाकों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं तथा देहरादून और बागेश्वर में तेज बौछारो को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आगामी मंगलवार को राज्य में भारी बारिश हो सकती हैं और देहरादून, टिहरी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर ,चंपावत तथा पिथौरागढ़ में 3 दिन तक बहुत भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है तथा सभी जिलों के जिला प्रशासन को इस दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है।