उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 12 अगस्त 2024 को देहरादून समेत 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और अन्य जिलों में भी तेज बारिश के आसार जताए गए हैं।
पर्वतीय जिलों में आज सोमवार को भारी बारिश की संभावना है और ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि सतर्क और सावधान रहे तथा संवेदनशील इलाकों में जाने से बचे। मौसम वैज्ञानिकों द्वारा आने वाले दिनों में भी प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है और कहा है कि दिन के साथ-साथ रात को भी लोग सतर्कता बरतें तथा आवश्यक न होने पर यात्रा करने से भी बचे।