Uttarakhand- राज्य में मौसम को लेकर एक बार फिर जारी हुआ अलर्ट…….. जानिए आज शाम तक किन क्षेत्रों में होगी बारिश

उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से मौसम विभाग द्वारा पहाड़ी इलाकों में हल्की वर्षा और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। राज्य में कहीं पर चटक धूप तो कहीं बादलों का डेरा है। जहां एक तरफ मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ है वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है। देहरादून, मसूरी, हरिद्वार और ऋषिकेश में शाम तक मौसम साफ रह सकता है तथा राज्य के कुछ क्षेत्रों में दोपहर बाद आंशिक रूप से बादल भी छाए रह सकते हैं। इस दौरान उत्तराखंड राज्य में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है और बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार मई के माह में अधिक गर्मी महसूस नहीं हुई और तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा।