Uttarakhand – राज्य के इस जिले में जारी किया गया अलर्ट….. चप्पे- चप्पे पर तैनात है पुलिस फोर्स….. पढ़े पूरी खबर

आज दिनांक 22 जनवरी 2024 को सोमवार के दिन अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है जिसे लेकर उत्तराखंड में भी काफी उत्साह का माहौल है। बता दे कि इस उत्सव और आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर हरिद्वार में अलर्ट जारी कर दिया गया है जिले के देहात और सीमाओं तक पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पीएसी तैनात की है तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में तो चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।

इसके साथ ही एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने और सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं तथा जिले में खुफिया विभाग भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए पूरी तरह से अलर्ट है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में खुफिया विभाग की निगाहें टिकी हुई है तथा देहात क्षेत्र के थाने कोतवाली की फोर्स को पूरी तरह मुस्तैद रहने की हिदायत भी दी गई है और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कोतवाली की फोर्स के अलावा सार्वजनिक स्थानों से लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है। बता दे कि जिले में 9 निरीक्षक, 31 एसआई, 120 कांस्टेबल, 130 महिला कांस्टेबल, चार कंपनी और दो प्लाटून पीएसी तैनात की गई है और लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Recent Posts