Uttarakhand-मौसम को लेकर राज्य में जारी हुआ अलर्ट…… बर्फबारी की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने रोके केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण

उत्तराखंड राज्य में बीते कुछ दिनों से मौसम काफी खराब चल रहा है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। राज्य के 4 जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फीले तूफान की चेतावनी भी दी गई है और शासन भी इसे लेकर सतर्क हो चुका है वहीं दूसरी तरफ सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा के अनुसार एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही साथ संबंधित जिलों के डीएम और एसएसपी को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अलर्ट मोड पर रहे। इसके अलावा केदारनाथ में भारी बर्फबारी की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा के लिए आगामी 30 अप्रैल तक पंजीकरण रोक दिए हैं। धाम के कपाट आगामी मंगलवार 25 अप्रैल 2023 को खुलने वाले हैं और कपाट खुलने को लेकर केदारनाथ धाम में तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। वहीं आगामी 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने वाले है। फिलहाल सभी उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फीले तूफान की चेतावनी दी गई है। गढ़वाल मंडल के अपर आयुक्त एवं चार धाम यात्रा प्रशासन संगठन के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र सिंह क्वीरियाल द्वारा बताया गया है कि केदारनाथ यात्रा का पंजीकरण 30 अप्रैल तक ऋषिकेश और हरिद्वार में रोक दिया गया है, शेष धामों के लिए ऑनलाइन और भौतिक पंजीकरण दोनों की सुविधा जारी है।