उत्तराखंड:- यात्रा शुरू होने से पहले चार धाम में अलर्ट जारी……. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में आगामी अप्रैल माह से चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है मगर चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले ही चार धाम में अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड राज्य के ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम में अचानक बदलाव के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है और मैदानी क्षेत्रों में तापमान से राहत मिली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 21 मार्च तक उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा वहीं प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। चार धाम में भी मौसम खराब होने के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के निचले इलाकों में ओलावृष्टि और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार राज्य में 19,20 और 21 मार्च को ओलावृष्टि तथा आकाशीय बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। चार धाम में बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इन दिनों केदारनाथ और बद्रीनाथ में बर्फबारी की आशंका है। बता दें कि आगामी अप्रैल माह से चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है और उससे पहले ही मौसम ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। अगर मौसम ऐसा ही रहा तो शुरुआत में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।