Uttarakhand:- राज्य के इन दो जिलों में भारी बारिश का जारी हुआ अलर्ट….. यहां बंद हुए स्कूल

उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर और देहरादून जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने तेज बारिश के दौरान सतर्क रहने की हिदायत दी है। इसके अलावा अल्मोड़ा ,नैनीताल आदि क्षेत्रों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

हालांकि अल्मोड़ा और आसपास के जिलो में बीती शाम से ही बारिश का दौर जारी है और राज्य के बागेश्वर तथा देहरादून में तो भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है तथा संवेदनशील इलाकों में जाने से बचने के लिए कहा है। पर्वतीय क्षेत्र के साथ-साथ मैदानी क्षेत्र में भी तेज बारिश होने की संभावना है इसके अलावा पौड़ी ,चमोली में भी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज 26 जुलाई को देहरादून में गरज के साथ भारी बारिश के आसार है और बारिश के ऑरेंज अलर्ट देखते हुए देहरादून में कक्षा 1 से 12वीं तक सभी स्कूल बंद करने के आदेश डीएम द्वारा जारी कर दिए गए हैं और सभी प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।