उत्तराखंड राज्य में मानसून सीजन के चलते भारी बारिश का दौर लगातार जारी है और ऐसे में आज बृहस्पतिवार के दिन उत्तराखंड राज्य के कई जिलों में हल्की और कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून ,नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में हल्की तथा बागेश्वर जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देहरादून समेत पांच अन्य जिलों में हल्की बारिश के आसार है। बृहस्पतिवार को राज्य के बागेश्वर जिले के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है और बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बीते बुधवार को भी राज्य में आसमान से खूब पानी बरसा और तेज बारिश के चलते कई क्षेत्रो में जल भराव भी देखने को मिला और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। आज बृहस्पतिवार को भी बारिश के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।