उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी क्षेत्र में एचएफएमडी यानी कि हैंड, फुट, माउथ डिजीज पीड़ित बच्चों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि क्षेत्र में सभी छोटे- बड़े अस्पतालों समेत विद्यालयों के लिए भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है। क्योंकि भीमताल और भवाली क्षेत्र में एचएफएमडी पीड़ित बच्चे मिले हैं हालांकि यह बच्चे अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। इस बीमारी को लेकर जिला अस्पताल, बेस अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी सभी जगह स्वास्थ्य विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी कर दी गई है तथा स्कूलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बता दे कि कुछ दिन पूर्व भवाली व भीमताल के कुछ स्कूलों में 7 बच्चे एचएफएमडी पीड़ित मिले थे जो के इलाज के बाद अब ठीक हैं। यह रोग एक फैलने वाला रोग है इसलिए स्वास्थ्य विभाग इस रोग को लेकर काफी अलर्ट हो गया है।स्वास्थ्य विभाग इस मामले में बच्चों के अभिभावकों और परिजनों को भी जागरूक कर रहा है तथा यदि कोई बच्चा इस रोग से पीड़ित है तो उसे आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है। इस रोग के अधिक लक्षण 6 साल से कम उम्र के बच्चों में देखे जा रहे हैं। इस रोग के कुछ लक्षण इस प्रकार हैं जैसे:- तेज बुखार आना, गले में दर्द, खाना खाने में दिक्कत, मुंह में दाने अथवा छाले होना, हाथ पैरों में फफोलेदार दाने आना आदि।
इस बीमारी में बच्चों का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक हो जाता है इसलिए यदि किसी भी अभिभावक को इस बीमारी के लक्षण अपने बच्चे में दिखे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। बच्चे को ट्यूशन या स्कूल ना भेजें ताकि यह बीमारी अन्य बच्चों में ना फैल पाए। जहां तक हो सके अभिभावक अपने बच्चों को आइसोलेशन में रखें।