
नेपाल में हुई हिंसा को देखते हुए पुलिस द्वारा उत्तराखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ,उधमसिंह नगर, चंपावत तीन जिलों में अलर्ट जारी किया है और सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। यह तीन जिले नेपाल की सीमा से लगे हुए हैं और यहां पर अतिरिक्त सुरक्षा भी बरती जा रही है तथा आने जाने वाले रास्तों पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है इसके साथ ही सशस्त्र सीमा बल के साथ लगातार समन्वय स्थापित किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। इंटेलिजेंस के इनपुट के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। नेपाल हिंसा से संबंधित भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट करने वालों को चिन्हित करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं और सोशल मीडिया निगरानी टीमों को सक्रिय कर दिया गया है तथा चंपावत, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर में स्थानीय पुलिस को तैनात करते हुए सशस्त्र बल के संपर्क में रहने के लिए कहा गया।