
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर से अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंच चुके है। अक्षय कुमार आज गुरुवार के दिन देहरादून और मसूरी की खूबसूरत वादियों में पहुंचे। धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अभिनेता आर माधवन, अभिनेत्री अनन्या पांडे और चित्रांगना सिंह मुख्य भूमिका में है। बता दे पहले फरवरी माह में कठपुतली फिल्म की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार देहरादून आए थे। देहरादून व मसूरी की खूबसूरत वादियां फिल्म निर्देशकों को हमेशा से आकर्षित करती रही है। एक बार फिर से धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म की शूटिंग यहां पर होने जा रही है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। बता दें कि देहरादून और मसूरी में 15 दिनों तक फिल्म की शूटिंग चलेगी। फिल्म के अन्य कलाकार अनन्या पांडे और अभिनेता आर माधवन भी इससे पहले उत्तराखंड आ चुके हैं।
