Uttarakhand:- दिवाली के बाद हवा की गुणवत्ता में आया सुधार….. कम हुआ प्रदूषण

उत्तराखंड राज्य के देहरादून और ऋषिकेश समेत मैदानी क्षेत्रों में दिवाली के दौरान हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो गई थी। दीपावली पर हुई आतिशबाजी से देहरादून में वायु प्रदूषण का स्तर काफी अधिक बढ़ गया और दीपावली के बाद अब जाकर हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है। राजधानी देहरादून में हवा का एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया था जो कि बीते रविवार को 133 रिकॉर्ड किया गया है। हवा की गुणवत्ता में अब सुधार देखने को मिला है और राहत की बात यह है कि 500 तक पहुंचा पीएम 2.5 का स्तर भी 136 से 250 के बीच दर्ज किया गया और इसके बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी राहत की सांस ले ली है। इस बार प्रदूषण अन्य वर्षो की अपेक्षा कम देखने को मिला मगर 2 दिन तक देहरादून, ऋषिकेश की हवा खराब श्रेणी में थी वहां पर सांस लेना काफी मुश्किल हो गया था। दो दिन के अंतर्गत ऋषिकेश में भी वायु प्रदूषण नियंत्रण में आ गया। प्रदूषण कम करने के लिए वहां पर ड्रोन से पानी का छिड़काव हो रहा था और इसका असर यह रहा कि काफी तेजी से हवा की गुणवत्ता में सुधार आ गया और बीते रविवार को हवा का एक्यूआई का स्तर 84 पर पहुंच गया जो कि हवा की बेहतर स्थिति है।