Uttarakhand-राज्य के नैनी सैनी एयरपोर्ट से वायुसेना के लड़ाकू विमान भरेंगे उड़ान….. कैबिनेट ने दी मंजूरी

उत्तराखंड राज्य में अब चीन के नापाक इरादे पूरे नहीं हो पाएंगे। बता दे कि राज्य के नैनी सैनी एयरपोर्ट से वायुसेना के लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे। पिथौरागढ़ में स्थित नैनी सैनी एयरपोर्ट का संचालन अब से भारतीय वायुसेना करेगी। यहां से सैन्य उड़ानों के साथ ही साथ नागरिक उड़ाने भी संचालित होंगी। यह एयरपोर्ट चीन सीमा के बेहद करीब है और इसी कारण भारतीय वायुसेना के लिए भी इस एयरपोर्ट का महत्व बढ़ चुका है तथा वायु सेना ने इसी कारण से एयरपोर्ट को खुद के नियंत्रण में रखने के लिए राज्य सरकार को इसका प्रस्ताव दिया था जिसे बुधवार को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। राज्य में जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट का संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया करती है लेकिन नैनी सैनी का संचालन राज्य नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा किया जाता है। इस बारे में मुख्य सचिव एसएस संधू ने बताते हुए कहा कि देश में चंडीगढ़ प्रयागराज सहित कई एयरपोर्ट का संचालन पहले से ही वायु सेना करती है और यहां से ना सिर्फ सैन्य उड़ान बल्कि नागरिक सेवाएं भी सामान्य तौर पर संचालित होती है इसी के तर्ज पर पिथौरागढ़ में स्थित नैनी सैनी एयरपोर्ट का संचालन भी वायुसेना द्वारा किया जाएगा। नैनी सैनी एयरपोर्ट के विस्तार का प्रयास भी राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। बड़े विमान उतारने के लिए यहां रनवे का विस्तार करते हुए आसपास की जमीन अधिगृहित की जा रही है और इस काम का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। नैनी सैनी एयरपोर्ट में बड़े विमानों की उड़ान के नाम पर दो विस्तारीकरण की कार्यवाही हो चुकी है जिसमें 2015 में 64 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च की गई और इस एयरपोर्ट में अब तक डेढ़ अरब तक धनराशि व्यय हो चुकी हैं और अब अंत में इसका नियंत्रण वायुसेना को देने का फैसला लिया गया है। लोगों ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि सरकार निरंतर व भरोसे की विमान सेवा सीमांत के लोगों को नहीं दे सकी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने 31 जनवरी से नियमित विमान सेवा का सपना दिया था अंतिम समय में यह वायदा भी छलावा साबित हुआ। लोगों ने कहा है कि मंत्री नेता रोज उड़ान का भरोसा देते आए हैं और नैनी सैनी एयरपोर्ट वायु सेना को देने से लोगों में काफी आक्रोश भी है लेकिन बीते बुधवार को कैबिनेट में यह निर्णय लिया गया है कि नैनी सैनी एयरपोर्ट का संचालन वायु सेना द्वारा किया जाएगा।