उत्तराखंड राज्य में इन दिनों विधानसभा का सत्र चल रहा है और आज के सत्र के लिए बीते 27 फरवरी को बैठक हो चुकी है। बता दे कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में 28 फरवरी से 1 मार्च तक सदन संचालित करने का एजेंडा तय किया गया है और आज बुधवार को सदन के पटल पर चार विधेयक रखे जाएंगे और राज्यपाल अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा।
बीते मंगलवार को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में तय किया गया की 29 फरवरी को विभागवार बजट पर चर्चा की जाएगी तथा एक मार्च 2024 को बजट पारित किया जाएगा। बैठक के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ,सदस्य खजान दास और उमेश शर्मा को मौजूद रहे इसके अलावा विपक्ष नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह इसमें शामिल नहीं हुए।