Uttarakhand- गौरीकुंड हादसे के बाद हरकत में आया प्रशासन तंत्र…….. उठाया यह बड़ा कदम

उत्तराखंड राज्य में गौरीकुंड हादसे के बाद हरकत में आए प्रशासन तंत्र ने बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि प्रशासन ने वहां पर दैवीय आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील स्थानों पर अवैध रूप से बनाए गए 22 कच्चे-पक्के ढाबों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें हटा दिया है और 30 से अधिक दुकान स्वामियों से तत्काल अपने प्रतिष्ठान वहां पर से हटाने के लिए कहा गया है। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में अवैध रूप से बनाई गई सभी दुकानों को सुरक्षा को देखते हुए हटाया जाएगा। उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने गौरीकुंड में जो अवैध निर्माण हैं उन्हें ध्वस्त किया। ध्वस्त किए गए निर्माणों में तीन पक्के और 19 कच्चे ढाबे शामिल थे जिन्हें वहां से हटा दिया गया है और अन्य दुकानदारों को भी प्रशासन द्वारा उनके प्रतिष्ठान हटाने के लिए कहा गया है।