Uttarakhand- त्यौहार के बाद एक्शन मोड पर आया नगर निगम…….. अतिक्रमण के खिलाफ दी यह प्रतिक्रिया

उत्तराखंड राज्य के रुड़की में जैसे ही दीपावली का त्यौहार संपन्न हुआ नगर निगम ने तुरंत अतिक्रमण के खिलाफ प्रतिक्रिया दी। बता दें कि नगर निगम ने नगर आयुक्त के नेतृत्व में बीते शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया और चलाए गए अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने सड़क के किनारे स्थाई रूप से बनाए गए करीब 20 ठीयो को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा जिस दुकानदार ने दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण और गंदगी फैलाई थी उनकी भी खबर ली गई। बता दें कि अतिक्रमण करने वाले सारे दुकानदारों का चालान किया गया। इस दौरान नगर निगम की टीम ने नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला के नेतृत्व में यह अभियान चलाया और रुड़की शहर में जहां भी अतिक्रमण दिखा वहां पर जेसीबी ने अतिक्रमण हटाया।हालांकि इस दौरान कई ठियो वालों ने नगर निगम से समय मांगा लेकिन नगर निगम में उन्हें समय नहीं दिया और तुरंत सामान उठाने के निर्देश दिए। इस बीच शहर में हड़कंप का माहौल बन गया। बता दें कि शहर में इन दिनों उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है और जो भी व्यक्ति अतिक्रमण को बढ़ा रहे हैं उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी जा रहे है। नगर निगम की टीम का कहना है कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो बिना चेतावनी दिए उसे हटाया जाएगा। इसके अलावा दुकानदारों और व्यापारियों का सामान भी जप्त कर लिया जाएगा।