Uttarakhand:- यात्रा सीजन समाप्त होने पर दो धामों के लिए हेली सेवा पर लगा ब्रेक……. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में सीजन खत्म होने के बाद चार धाम यात्रा के लिए जॉलीग्रांट से बद्रीनाथ और केदारनाथ मार्ग पर सुचारू होने वाली हेली सेवा पर ब्रेक लग गया है। इस यात्रा सीजन में जॉलीग्रांट से 2000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन किए। 10 मई से रुद्राक्ष एविएशन के 18 सीटर हेलीकॉप्टर ने जॉलीग्रांट से बद्रीनाथ और केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी जिसके बाद बरसात के सीजन में 15 जून से इसे बंद कर दिया गया और फिर 15 सितंबर से यह सेवा दोबारा शुरू हुई मगर अब सीजन समाप्त होने पर केदारनाथ और बद्रीनाथ के लिए यह सेवा बंद कर दी गई है। इसके साथ ही आगामी 16 नवंबर से आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए रुद्राक्ष एविएशन द्वारा हेली सेवा शुरू की जाएगी इसके लिए सरकार से कंपनी का अनुबंध हो चुका है।