Uttarakhand:- आपदा के बाद 150 मीटर सड़क की करी गई अस्थाई मरम्मत….. सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच शुरू हुई पैदल आवाजाही

उत्तराखंड राज्य केदारनाथ में आपदा के बाद वहां पर काफी नुकसान देखने को मिला है। केदारनाथ में मार्ग का काफी क्षतिग्रस्त हो गए है। 31 जुलाई को आई आपदा से 76 किलोमीटर लंबे रुद्रप्रयाग- गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग को काफी नुकसान पहुंचा है और सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच तीन जगह पर हाईवे बह गया इसके बाद रुद्रप्रयाग- गौरीकुंड हाईवे पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच 150 मीटर सड़क की अस्थाई मरम्मत कर दी गई है।

यहां पर पैदल आवाजाही भी शुरू हो गई है तथा यात्रा जल्द शुरू करने के लिए अन्य स्थानों पर भी मार्गो को दुरुस्त करने का काम काफी तेजी से किया जा रहा है। 31 जुलाई को आई आपदा के बाद यह मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया मगर अब जल्द से जल्द मार्गों को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। आपदा में बहे 150 मीटर हिस्से को अस्थाई तौर पर ठीक करते हुए पैदल आवाजाही करने के लायक बना दिया गया है और कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हुई पेयजल लाइनों को भी अस्थाई तौर पर ठीक करते हुए पानी की सप्लाई को बहाल कर दिया गया है।