Uttarakhand- पत्नी की मौत के बाद ससुरालियों ने बेटे का कराया धर्म परिवर्तन……. घर में घुसकर की तोड़फोड़

उत्तराखंड राज्य में मतांतरण के कई मामले देखने को मिल रहे हैं और एक ऐसा ही मामला रुड़की से सामने आया है जहां पत्नी की मौत के बाद युवक के बेटे को ससुराल वाले उठाकर ले गए और ढाई साल के बेटे काम मतांतरण कर दिया। बेटे का धर्म परिवर्तन मुस्लिम रीति रिवाज के तहत किया गए हैं और युवक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ससुराल वालों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की और धमकी भी दी है। इस मामले को लेकर युवक ने पुलिस में शिकायत दी है। यह मामला रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के आदर्शनगर निवासी अरविंद कुमार ने दर्ज करवाया है। अरविंद कुमार एक हाउस फाइनेंस कंपनी में काम करता है। पुलिस को तहरीर देते हुए उसने बताया कि 5 साल पहले उसकी मुलाकात गौतमपुरी फरीद नगर थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी मुस्लिम समुदाय की युवती से हुई थी और दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया जिसके बाद 13 अगस्त 2020 को उनका एक बेटा भी हुआ जिसका नाम शिवांश रखा गया, किसी बीमारी के कारण कुछ समय पहले उनकी पत्नी की मौत हो गई और पत्नी की मौत के बाद ससुराल वाले बेटे को उठाकर ले गए। शिकायत दर्ज करवाते हुए उन्होंने बताया कि ससुराल वाले उनके घर पहुंचे और मारपीट की और जब इस घटना की जानकारी हिंदू संगठन को मिली तो वे लोग उसे लेकर कोतवाली पहुंच गए और उन्होंने तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच कराई जा रही हैं। इसके साथ ही अरविंद ने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी के शव को भी ससुराल वाले ले गए और अपने रीति रिवाज के साथ उसे दफना दिया जिसका उसने विरोध किया लेकिन किसी ने भी उसकी नहीं सुनी और पत्नी की मौत के बाद बेटे शिवांश को भी वे लोग लेकर चले गए तथा उसका भी धर्म परिवर्तन करा दिया। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।