Uttarakhand:- कपाट बंद होने के बाद मुखबा में विराजमान हुई मां गंगा की डोली

उत्तराखंड राज्य में गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की उत्सव डोली आज भैयादूज के पर्व पर मुखबा में विराजमान हो गई है। गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद शीतकाल के लिए मां की डोली रवाना हुई और अब 6 महीने तक मुखबा में ही मां के दर्शन होंगे। बीते बुधवार को शीतकाल के लिए मां गंगा की डोली गंगोत्री से मुखबा गांव से 3 किलोमीटर पहले चंदेश्वरी मंदिर में पहुंची थीं और उसके बाद आज भैया दूज के अवसर पर मां गंगा की उत्सव डोली मुखबा में विराजमान हो गई है। दरअसल यह परंपरा चली आ रही है कि मंदिर के कपाट खुलने पर मुखबा से गंगोत्री धाम तक उत्सव डोली की पैदल यात्रा जाती है और कपाट बंद होने पर गंगोत्री से मुखबा तक यात्रा पैदल आती है। आज भी यही परंपरा है और आज भैया दूज के पर्व पर मां गंगा की उत्सव डोली मुखबा में विराजमान हो गई है।

Leave a Reply