
उत्तराखंड राज्य के कुछ जिलों में पिछले दिनों विक्रम और ऑटो पर प्रतिबंध लगाने संबंधित बैठक हुई थी। बता दें कि बैठक एक नवंबर को हुई थी जोकि संभागीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा की गई थी और इसमें कुछ निर्णय लिए गए थे। बता दें कि उन निर्णयों को सार्वजनिक कर दिया गया है। इनके तहत अब साफ नजर आ रहा है कि वर्ष 2024 तक दून में डीजल से चलने वाले कोई भी विक्रम और ऑटो नहीं चलेंगे। बता दें कि बड़ा निर्णय लेते हुए बैठक में यह बताया गया था कि 10 वर्ष पुराने डीजल चालित ऑटो और विक्रम 31 मार्च 2023 के बाद नहीं चल पाएंगे और जिनकी उम्र 10 वर्ष से कम है वह ऑटो और विक्रम 31 दिसंबर 2023 के बाद नहीं चलेंगे। ऑटो और विक्रम के बदले देहरादून की सड़कों में बीएस – 6 श्रेणी के पेट्रोल, सीएनजी ,इलेक्ट्रिक वाहन चलेंगे जो की चौपहिया होंगे। बता दें कि विक्रम और ऑटो नियम तोड़कर जिन मार्गों से दौड़ रहे हैं वह मार्ग भी बंद कर दिए गए हैं उनके बदले अब 18 नए मार्ग बनाए गए हैं इन 18 मार्गो पर स्टेज कैरिज परमिट वाहन चलाए जाएंगे। आदेश के अनुसार अब दून शहर व ऋषिकेश से डीजल चालित ऑटो व विक्रमो को पहले चरण में बाहर किया जा रहा है। आगामी वर्ष 2024 तक देहरादून शहर में ऑटो और विक्रम देखने को नहीं मिलेंगे तथा इनके बदले सड़कों पर चौपहिया वाहन चलाए जाएंगे।
