Uttarakhand:- बारिश के लिए 24 घंटे के अलर्ट जारी होने के बाद वरुणावत पर्वत के पास बसे लोगों की तेज हुई धड़कने…… गिर रहे हैं बोल्डर

उत्तराखंड राज्य में बीते बुधवार से ही मौसम काफी खराब बना हुआ है और बारिश के लिए उत्तरकाशी में 24 घंटे का अलर्ट भी जारी कर दिया गया था जिसके बाद उत्तरकाशी में स्थित वरुणावत पर्वत के नीचे बसे लोगों की धड़कनें काफी तेज हो गई है। लोगों को लगातार मौत का भय सता रहा है।

उत्तरकाशी में रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण वरुणावत पर्वत से भूस्खलन का खतरा लगातार बरकरार है। यहां से बीते 27 अगस्त की देर रात को भी भूस्खलन हुआ था जिसके बाद दो और तीन बार यहां से मलबा तथा बोल्डर गिर चुके हैं और 3 सितंबर को भी भूस्खलन की तेज आवाज ने लोगों को डराया था इसके बाद खतरे को देखते हुए प्रशासन ने 32 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए नोटिस जारी किए और लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों में भी चले गए थे फिर से वहां लगातार बारिश के चलते लोग काफी डर में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।