
उत्तराखंड राज्य में पुलिस द्वारा पेपर लीक मामले में खालिद की बहन साबिया को गिरफ्तार कर लिया गया था और अब मास्टरमाइंड खालिद भी पुलिस के हाथ लग गया है। हरिद्वार से पुलिस ने खालिद को हिरासत में ले लिया है। यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर बाहर आने के बाद पूरे प्रदेश के युवाओं में काफी आक्रोश है ऐसे में पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ की है जिसमें से मास्टरमाइंड खालिद पुलिस के हाथ लग गया है। पुलिस को सूचना मिली कि खालिद लक्सर क्षेत्र में है जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया है और अब उससे पूछताछ जारी है।